Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Sep, 2023 07:17 PM

मनी लांड्रिंग मामले में फंसे पानीपत के समालखा से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छोकर ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की हाई कोर्ट से की मांग की है। हाईकोर्ट की एकल बेंच ने इस मामले को सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच को भेज दिया था...
चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी) : मनी लांड्रिंग मामले में फंसे पानीपत के समालखा से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छोकर ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की हाई कोर्ट से की मांग की है। हाईकोर्ट की एकल बेंच ने इस मामले को सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच को भेज दिया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 अक्तूबर को होगी।
धर्म सिंह छोकर के खिलाफ पिछले दिनों ईडी ने मामला दर्ज कर उनके गुरुग्राम, दिल्ली और पानीपत के समालखा स्थित आवास पर रेड की थी। यह रेड गुरुग्राम में 14 जनवरी 2021 में धोखाधड़ी के मामले में दर्ज एफआइआर से जुड़ी है। इसमें छोकर सहित उनके बेटों और कई अन्य पर करोड़ों की धोखाधड़ी और ठगी के आरोप है। धर्म सिंह छोकर के बेटों समेत 35 लोगों पर करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज किया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)