Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Aug, 2025 05:47 PM

मुलाना में मूसलाधार बारिश के कारण एक गरीब परिवार की कच्ची छत गिर गई है, साथ ही कमरे की दीवार भी ढह गई है। गनीमत रही कि इस कमरे में कोई रह नहीं रहा था।
मुलाना (अनिल शर्मा) : मुलाना में मूसलाधार बारिश के कारण एक गरीब परिवार की कच्ची छत गिर गई है, साथ ही कमरे की दीवार भी ढह गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण घर के अन्य कमरे भी पानी से भिग रहे हैं और पूरी स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। गनीमत रही कि इस कमरे में कोई रह नहीं रहा था।
परिवार ने किराए की दुकान में लिया आश्रय
छत गिरने के खतरे के चलते परिवार मजबूरन किराए की एक दुकान में रहने को मजबूर है। हालांकि परिवार के पास बीपीएल कार्ड है, लेकिन सरकारी पक्की छत योजना के तहत उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है।
बुजुर्ग विधवा कैलाशों सैनी का बयान
कैलाशों सैनी ने बताया कि उनके साथ उनका बेटा जसबीर, पुत्रवधु, पोता और पोती रहते हैं। सावन के महीने की बारिश में उनकी कच्ची छत लगातार टपक रही थी। एक दिन उनकी पुत्रवधु कमरे के बाहर बैठी थी तभी एक कमरे की छत और दीवार गिर गई। सौभाग्यवश उस कमरे में पहले ही भूसा रखा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
आर्थिक स्थिति और सरकारी योजना में बाधाएं
जसबीर मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है, इसलिए घर की मरम्मत कराना संभव नहीं हो पाया। उन्होंने पक्की छत योजना के लिए करीब छह बार आवेदन किया, लेकिन अभी तक कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने सरकार से तत्काल सहायता की मांग की है।
वर्तमान स्थिति और परिवार की समस्याएं
घर के सभी कमरे गिरने की कगार पर हैं और लगातार पानी टपक रहा है। इस गंभीर स्थिति में परिवार ने किराए की दुकान ली है, जिससे उनके खर्चों में वृद्धि हो गई है। अब उन्हें किराया और दो बिजली के बिल भरने पड़ रहे हैं, जिससे आर्थिक तंगी और बढ़ गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)