लापता विमान के पायलट आशीष तंवर के परिजनों ने मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

Edited By Naveen Dalal, Updated: 07 Jun, 2019 02:50 PM

missing pilot pilot ashish tanwar s family meets minister rajnath singh

भारतीय वायू सेना के लापता विमान AN-32 के मामले में पलवल निवासी आशीष तंवर जो कि के पायलेट थे उनके परिजनों रक्षा मंत्री...

दिल्ली (कमल कंसल): अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए के एएन-32 एयरक्राफ्ट के पायलट आशीष तंवर के परिवार ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। आशीष की मां ने बताया कि मुलाकात में राजनाथ सिंह उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द खोज पूरी कर ली जाएगी। सभी टीमें जांच में लगी हुई हैं और पूरी तरह से भरपूर कोशिश की जा रही है कि भारतीय वायु सेना के लापता विमान में मौजूद 13 लोगों को जल्दी खोज लिया जाएगा। वहीं आशीष के चाचा शिव नारायण ने कहा कि राजनाथ सिंह जी ने हमारे सामने अधिकारियों को फोन लगाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी लोगों को खोज लिया जाएगा।

बता दें कि आशीष तंवर ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद दिसंबर 2013 में वायु सेना ज्वाईन की थी. साल 2015 के मई माह में बतौर पायलट तैनात हुए थे। पायलट आशीष तंवर के चाचा शिवनारायण तंवर ने बताया कि मदद तो मिल रही है लेकिन सरकार की तरफ से कोई आउटपुट निकल कर नहीं आया है। विमान अगर क्रेश होता तो मलबा तो मिलता अभी तक विमान का पता ही नहीं चला है। अगर लोकेशन चीन की तरफ पाई गई है तो सरकार चीन सरकार से बात करे। हमारी सरकार से मांग है सरकार चीन से बात करे. सर्च अभियान को बढ़ाये।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!