Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 13 Apr, 2023 07:13 PM

शहर में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को ईंट-पत्थरों से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।
फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को ईंट-पत्थरों से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सुभाष कॉलोनी के नजदीक एक खाली मैदान का है, जहां से पुलिस ने आज 25 साल के एक युवक की डेड बॉडी बरामद की। जिस मैदान से यह डेड बॉडी बरामद की गई है वहां चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था। मौके पर पहुंचे आदर्श नगर थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह की माने तो साफ तौर पर यह झलक रहा है कि युवक की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिंग की टीम मौके पर बुला ली गई है और मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भी हो गई है। जिसके आधार पर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)