Edited By Mohammad Kumail, Updated: 08 Apr, 2023 08:43 PM

जिले के गांव नौल्था में हथियारों के बल पर दर्जनों बदमाशों द्वारा पंचायती जमीन को कब्जाने जाने का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों का हथियार लहराते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश हाथों में गंडासी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं...
पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले के गांव नौल्था में हथियारों के बल पर दर्जनों बदमाशों द्वारा पंचायती जमीन को कब्जाने जाने का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों का हथियार लहराते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश हाथों में गंडासी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों और गांव के सरपंचों को मिली तो नौलखा गांव कि दोनों पंचायतों के सरपंच मौके पर पहुंचे और बदमाशों को हटाने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने दोनों ही गांव के सरपंचों को धमकी दे डाली। जिसकी सूचना सरपंचों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
नौल्था डुंगरान गांव के सरपंच पति ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत द्वारा करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर पंचायती काम करवाया जा रहा था। बीच में किन्ही कारणों से काम रुका हुआ था, लेकिन इस चीज का फायदा उठाते हुए गांव के ही एक व्यक्ति समेत दर्जनों बाहरी बदमाशों ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। आज बदमाश हाथों में हथियार लेकर जमीन को कब्जाने पहुंचे थे और जमीन पर टीन डालकर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचकर बदमाशों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया, साथ ही मौके से बदमाशों की गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। सरपंच पति ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें धमकी दी है कि बाहर आते ही उसे गोली मारेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)