Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Apr, 2025 04:39 PM

हथियार के बल पर लूट की योजना बनाते हुए अपराध शाखा सोहना ने पांच लोगों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से बाइक व हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): हथियार के बल पर लूट की योजना बनाते हुए अपराध शाखा सोहना ने पांच लोगों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से बाइक व हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा सोहना को सूचना मिली कि कुछ लोग सोहना तावडू रोड पर लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस सोहना तावडू रोड पर खंडहर कमरे के पास पहुंचे जहां कुछ लोगों की आवाज आ रही थी जो ट्रक को हथियार के बल पर लूटने की योजना बना रहे थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को चारों तरफ से घेरा तो एक आरोपी ने पुलिस पर ही हथियार तान दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें काबू किया।
आरोपियों की पहचान पिनगवां निवासी जावेद खान, मोहम्मद कैफ, अभिषेक सोनी, जासिम व साहिद के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व बाइकें बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कितनी और वारदातों में शामिल हैं। इसके अलावा यह भी जांचा जा रहा है कि जो बाइकें आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई हैं वह उनकी खुद की हैं अथवा चोरी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।