Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Jul, 2025 08:06 PM

हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गुड़गांव पुलिस ने हथियार सहित काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, एक कारतूस, 2 डंडे व ऑटो रिक्शा बरामद किया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गुड़गांव पुलिस ने हथियार सहित काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान नूंह के रहने वाले मोहम्मद रफीक, मोहम्मद तारीफ, मुहम्मद जमालुद्दीन व मोहम्मद साद के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, एक कारतूस, 2 डंडे व ऑटो रिक्शा बरामद किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मानेसर अपराध शाखा की टीम ने सूचना के आधार पर खुशबू चौक से काबू किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद तारीफ पर चोरी का एक केस नूंह में दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।