जन शिकायतों का त्वरित समाधान करें अधिकारी- राव नरबीर सिंह

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Apr, 2025 04:09 PM

minster rao narbeer take meeting with mcg officials

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में नगर निगम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

गुड़गांव, (ब्यूरो): उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में नगर निगम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जन समस्याओं और शिकायतों के समाधान को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का न केवल गंभीरता से संज्ञान लिया जाए, बल्कि उनका समयबद्ध और त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त वाईएस गुप्ता, मुख्य अभियंता विजय ढाका सहित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित रहे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धरातल पर सक्रियता बढ़ाए, जन संवाद को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि जनता की संतुष्टि सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, जल निकासी, सीवरेज, सडक़ मरम्मत और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देने को कहा। अगले दो माह में जनता की तरफ से बदलाव की आवाज सुनाई देनी चाहिए, इस बात को ध्यान में रखकर अधिकारी कार्य करें। अगर किसी को कोई समस्या आती है, तो उसके बारे में अवगत कराएं।

 

उद्योग मंत्री ने ग्रीन बैल्ट, फुटपाथ सहित सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए तथा कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाकर वहां की सफाई सुनिश्चित कराएं। पॉलीथीन मुक्त गुरुग्राम अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई का अधिकार आप सभी को है, इसलिए नियमित कार्रवाई जारी रखें।


बैठक में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ, सुंदर व बेहतर गुरुग्राम बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता ने उद्योग मंत्री का स्वागत व धन्यवाद किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!