खेल मंत्री गौतम गौरव ने इंडिया गेट पर आयोजित वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Nov, 2024 06:01 PM

minister gautam gaurav flagged off the walkathon organized at india gate

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने आज नई दिल्ली में इंडिया गेट पर भारत एंड स्काउट्स गाइड द्वारा आयोजित वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन के जरिये देश में युवाओं को सशक्त बनाना और विकसित भारत बनाने के उद्देश्य का संकल्प लिया गया।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने आज नई दिल्ली में इंडिया गेट पर भारत एंड स्काउट्स गाइड द्वारा आयोजित वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन के जरिये देश में युवाओं को सशक्त बनाना और विकसित भारत बनाने के उद्देश्य का संकल्प लिया गया।

युवाओं के लिए बनाई बेहतरीन खेल नीति

इस मौके पर खेल मंत्री ने मैराथन में आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का गौरव हैं। उनका शरीर स्वस्थ हों और नशे से दूर रहकर वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए बेहतरीन खेल नीति बनाई है। इस नीति का धरातल पर भी प्रभाव देखने को मिल रहा है। हमारे युवा ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन व कामनवेल्थ खेलों में डंका बजा रहे हैं। खेल मंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भागीदारी करें, जिससे उनमें नेतृत्व के गुण भी विकसित होंगे।

दिखाई दे रही राष्ट्र निर्माण की भावना

खेल मंत्री गौतम ने कहा कि आज हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है, जब हम भारत स्काउट्स और गाइड्स की डायमंड जुबली समारोह का जश्न मनाने के लिए एकजुट हुए हैं। यह न केवल हमारी पिछली उपलब्धियों का जश्न है, बल्कि हमारी भविष्य की आकांक्षाओं का भी जश्न है। खेल मंत्री ने भारत स्काउट्स और गाइड्स के 65 लाख सदस्यों को 75 वर्ष की इस यात्रा को पूरी करने के लिए बधाई दी और कहा कि इस आयोजन में आपकी भागीदारी बदलाव लाने की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। इस वॉकथॉन में राष्ट्र निर्माण की अटूट भावना की झलक देखने को मिल रही है।

सेवा और एकता की शिक्षा अपनाई-खंडेलवाल

भारत और स्काउट गाइड के नेशनल कमिश्नर केके खंडेलवाल ने कहा कि स्काउट और गाइट के रूप में सभी ने नेतृत्व, सेवा और एकता की शिक्षा को अपनाया है। इन्हीं मूल्यों को और मरजबूत कर सेवा भाव से लोगों को एकजुट करते हुए जागृत करने का कार्य करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!