Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Sep, 2025 06:13 PM

कैथल में भारी बारिश और घग्गर नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रीति ने एहतियाती कदम उठाते हुए आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार 4 सितंबर को गुहला उपमंडल के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल स्टेडियम और...
कैथल (जयपाल रसूलपुर): जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और घग्गर नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रीति ने एहतियाती कदम उठाते हुए आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार 4 सितंबर को गुहला उपमंडल के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल स्टेडियम और नर्सरी बंद रहेंगे।
यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत जनहित में लिया गया है। डीसी प्रीति ने बताया कि जिले की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बरतना आवश्यक है। डीसी ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर रखें।
उपायुक्त ने नागरिकों को चेतावनी दी कि जलभराव या बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के खेतों की ओर जाने से बचें। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर अगले निर्देश तक प्रभावी रहेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)