Edited By Shivam, Updated: 16 Nov, 2019 06:01 PM

हरियाणा में मनोहर सरकार पार्ट टू में गृह मंत्री का पद पाने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज पद संभालने के बाद गब्बर मोड में आ गए हैं। गृह मंत्री विज आज पानीपत में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने पानीपत सिटी के थाने में छापा मार दिया, जिससे थाने के...
पानीपत(सचिन): हरियाणा में मनोहर सरकार पार्ट टू में गृह मंत्री का पद पाने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज पद संभालने के बाद गब्बर मोड में आ गए हैं। गृह मंत्री विज आज पानीपत में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने पानीपत सिटी के थाने में छापा मार दिया, जिससे थाने के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विज ने थाने का रजिस्टर चेक किया, जिसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर निर्मला को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर न मिलने वाले पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।