"मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' मोबाइल एप्लीकेशन की हुई शुरूआत, किसानों को मिलेंगे ये लाभ, जानिए पूरी डिटेल

Edited By Isha, Updated: 15 Jul, 2023 02:09 PM

meri fasal mera byora mobile application launched

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज  "मेरी फसल-मेरा ब्यौरा" मोबाइल एप्लीकेशन  की शूरूआत की गई है। इस दौरान खट्टर ने कहा है कि इस पर किसानों की जमीन का शतप्रतिशत पंजीकरण कराया जाएगा तथा यह साल में दो बार होगा।

डेस्क: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज  "मेरी फसल-मेरा ब्यौरा" मोबाइल एप्लीकेशन  की शूरूआत की गई है। इस दौरान खट्टर ने कहा है कि इस पर किसानों की जमीन का शतप्रतिशत पंजीकरण कराया जाएगा तथा यह साल में दो बार होगा।


क्या है मेरी फसल मेरा ब्यौरा

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) की शुरुआत की गई थी , इस पोर्टल के ज़रिए किसानों को उनकी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने की सुविधा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ और फसल नुकसान मुआवजा दिया जाता है। इसके लिए किसान को पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होता है। सरकार द्वारा संचालित कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ लेने एवं कृषि उत्पादों को अपने आस-पास की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने हेतू किसान सभी रबी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर कराएं।

PunjabKesari

कहां करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसान स्वयं से या अपने गांव या नजदीकी अटल सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाने के लिए किसान को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन के कागज (खसरा-बी1 की कॉपी), मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।

पोर्टल से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले आपको ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ की आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर किसान अनुभाग पर क्लिक करें।
  • उसके बाद किसान पंजीकरण (हरियाणा) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब किसान अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करें।
  • अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी या फिर आधार कार्ड नंबर डाले और आगे बढ़े।
  • आपके सामने मेरी फसल मेरा ब्यौरा का फॉर्म खुल जाएगा,
  • फॉर्म में अपनी फसल का विवरण, बैंक खाता नंबर, नजदीकी मंडी समेत मांगी गई सभी जानकारियां सही से भरें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को प्रीव्यू करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!