Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Jun, 2024 06:31 PM
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक तीन लोगों से 45 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों द्वारा कुछ लोगों को विदेश भेजने के नाम पर भी रुपए लिए थे। भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक तीन लोगों से 45 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों द्वारा कुछ लोगों को विदेश भेजने के नाम पर भी रुपए लिए थे। भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, सचिन चड्ढा, विशाल टोहाना, प्रशांत व शिवनंदन कुमार ने बताया कि उनकी पहचान बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले यशबीर सिंह से हुई थी। आरोपी ने भोंडसी थाना क्षेत्र में अपना ऑफिस बनाया हुआ था। आरोपी ने कई लोगों के साथ ठगी की है। आरोपी द्वारा किसी को सरकारी नौकरी दिलाने, बच्चों का अलग-अलग कॉलेज में एडमिशन कराने, विदेश भेजने के नाम पर रुपए वसूल किए हैं।
आरोपियों द्वारा रुपए लेने के बाद से उनसे बातचीत करना बंद कर दिया। आरोपी ने उनसे करीब साढ़े 45 लाख रुपए ले लिए, लेकिन अब न तो उनका काम किया जा रहा है और न ही रुपए वापस लौटाए जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी 420, 120बी के तहत केस दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।