Edited By Isha, Updated: 04 Sep, 2024 04:54 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन शुरू होने में अब केवल दो दिन ही बचे हैं. लेकिन अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। टिकटों के लिए मचे घमासान से बीजेपी परेशान है। बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पिछले...
नई दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन शुरू होने में अब केवल दो दिन ही बचे हैं. लेकिन अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। टिकटों के लिए मचे घमासान से बीजेपी परेशान है। बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पिछले हफ्ते ही हुई थी, लेकिन अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।
इस बीच खबर आ रही है कि भाजपा मुख्यालय में शुरू हरियाणा उम्मीदवारों को लेकर बैठक की जा रही है। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ये बैठक हो रही है। इस बैठक में हरियाणा बीजेपी चुनाव सह प्रभारी बिपलवदेव, सुरेंद्र नागर, धर्मेंद्र प्रधान मौजूद है।