प्रयोग फाउंडेशन ने वुमानी के साथ ट्राईसिटी में शुरू किया वार्षिक वस्त्र वितरण अभियान

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jan, 2026 04:49 PM

prayog foundation has launched its annual clothing distribution campaign

प्रयोग फाउंडेशन ने इस साल वुमानी डॉट काम के साथ मिलकर ट्राईसिटी में वार्षिक वस्त्र वितरण अभियान की शुरूआत मौली जागरां से की। जहां पहले दिन राजीव कालोनी तथा इंदिरा कॉलोनी के 180 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।

चंडीगढ़ (धरणी) : प्रयोग फाउंडेशन ने इस साल वुमानी डॉट काम के साथ मिलकर ट्राईसिटी में वार्षिक वस्त्र वितरण अभियान की शुरूआत मौली जागरां से की। जहां पहले दिन राजीव कालोनी तथा इंदिरा कॉलोनी के 180 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख भानू प्रताप ने दोनों संस्थाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति की जरूरत को पूरा करने का प्रयास करके प्रयोग फाउंडेशन तथा वुमानी ने मानवता का परिचय दिया है। वुमानी डॉट कॉम की संस्थापक कंचन गुप्ता व लवलीन धालीवाल ने कहा कि वुमानी टीम की सुमन बिंदलिश, जसप्रीत, कोमल मैकोल तथा नैंसी धालीवाल के सहयोग से चंडीगढ़ में बेहतर कंडीशन के कपड़े तथा अन्य जरूरत का सामान एकत्र करने का अभियान चलाया गया। 

इस अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। चंडीगढ़ में लोगों के पास से घरेलू जरूरत का सामान तथा कपड़े आदि एकत्र किए जा रहे हैं और उन्हें प्रयोग फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रयोग फाउंडेशन के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल इस अभियान के तहत ट्राईसिटी में 500 लोगों को कपड़े वितरित किए गए थे। इस बार इसे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले एक माह तक ट्राईसिटी में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच की जाएगी। इस अवसर पर योगा ट्रेनर संदीप कुमार, युवा भाजपा नेता दलीप, विजय गुप्ता, देवकरण, रामजीत, माला, कमलेश, अनिता समेत कई गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कालोनी वासियों के लिए चाय व समोसे का लंगर विशेष रूप से आयोजित किया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!