Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Apr, 2025 05:04 PM

शहर को और अधिक स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम ने कदम तेज कर दिए हैं। नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने बुधवार को नगर निगम और जीएमडीए के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
गुड़गांव, (ब्यूरो ): शहर को और अधिक स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम ने कदम तेज कर दिए हैं। नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने बुधवार को नगर निगम और जीएमडीए के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और मुख्य सडक़ों की साफ-सफाई और सौंदर्यकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीन बेल्ट और डिवाइडर पर हरियाली को बढ़ाया जाए, ताकि शहर की सुंदर हो और पर्यावरण को भी लाभ पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न स्थानों पर पड़े बागवानी से संबंधित कचरे और अन्य प्रकार के मलबे को शीघ्रता से उठाकर वहां स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल नियमित सफाई तक सीमित न रहे, बल्कि शहर के सौंदर्य और नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को भी प्रभावित करे। इसके लिए सार्वजनिक स्थलों को आकर्षक रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने आशा जताई कि नगर निगम और जीएमडीए की संयुक्त कार्रवाई से आने वाले दिनों में गुरुग्राम की सडक़ों और सार्वजनिक स्थलों की स्थिति और भी बेहतर होगी। नगर निगम गुरुग्राम का यह कदम स्वच्छता, हरियाली और सौंदर्य की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, जो शहरवासियों को एक बेहतर वातावरण देने की ओर अग्रसर है।
बैठक में संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) अखिलेश यादव, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व सुमित कुमार, कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार, सहायक अभियंता यतेन्द्र कुमार सहित जीएमडीए के बागवानी शाखा के कनिष्ठ अभियंता जोगीराम उपस्थित थे।