हरियाणा के कई विधायकों की ओर से अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने के आरोप, मिड्ढा बोले- होगी कार्रवाई

Edited By Isha, Updated: 28 Jan, 2025 05:52 PM

many mlas of haryana accused the officials of not picking up their phone

किसी भी प्रदेश के विकास के लिए उसका बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में हरियाणा की जनता भी प्रदेश के बजट सत्र को लेकर काफी उत्साहित है, वह बहुत उत्सुकता के साथ हरियाणा विधानसभा के बजट

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): किसी भी प्रदेश के विकास के लिए उसका बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में हरियाणा की जनता भी प्रदेश के बजट सत्र को लेकर काफी उत्साहित है, वह बहुत उत्सुकता के साथ हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का इंतजार कर रही है। जनता के साथ विधायकों और मंत्रियों में भी इसे लेकर उत्सुकता है। इसे लेकर हमने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा के साथ खास बातचीत की। इस दौरान कृष्ण मिड्ढा ने बजट सत्र के चलने के समय और सत्र में विधायकों को बोलने के लिए दिए जाने वाले समय समेत कईं अन्य बिंदुओं को लेकर अपनी राय व्यक्त की।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि बजट सत्र को लेकर विधानसभा की ओर से पूरी तैयारी है। 4 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। उम्मीद है कि उस दिन बजट सत्र की तारीख घोषित हो सकती है। इस बार का बजट सत्र मार्च की 10-12 तारीख तक चलने की संभावना हो सकती है।  

विधायकों की लगेगी क्लास

डॉ. मिड्ढा ने बताया कि बजट सत्र से पहले सभी विधायकों को ट्रेनिंग देने का काम किया जाएगा, जिसमें सभी विधायकों को कोचिंग देने का काम किया जाएगा, क्योंकि इस बार 40 विधायक नए चुनकर आए हैं। इससे उन्हें अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा कि किस प्रकार से वह अपनी बात को रखे। हाल ही में पटना में हुए स्पीकर और डिप्टी स्पीकरों के सम्मेलन में भी विधानसभा सत्र की समय अवधि बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई थी, जिससे हर विधायक हो। बीते दिनों हुए विधानसभा के सत्र में हर विधायक को 5-5 मिनट बोलने का मौका दिया गया था। इस बार भी सभी विधायकों को बोलने के लिए ज्यादा समय दिया जाएगा, जिससे वह अच्छे से अपने क्षेत्र की समस्या रख सके।

विधायक की शिकायत पर होगी कार्रवाई

हरियाणा के कईं विधायकों की ओर से अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने के आरोप लगाए जाने पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. मिड्ढा ने कहा कि कईं विधायकों ने इस प्रकार की शिकायत की है। इससे पहले भी ऐसी शिकायतें होती रही है। उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। विधायक यदि लिखकर दें तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और उनसे जवाबदेही भी होगी। उन्होंने कहा कि एक विधायक मुख्य सचिव के समान दर्जा लिए हुए होता है, इसलिए अधिकारियों का भी फर्ज बनता है कि वह उनकी बात को सुने। यदि कोई अधिकारी इसमें लापरवाही करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

बौखलाई बातें कर रहे हैं केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से हरियाणा पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाए जाने पर कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि आज केजरीवाल परेशान हो चुके हैं. दिल्ली की सत्ता अब उनके हाथ से जा रही है। इसलिए वह भावनात्मक तोर पर इस बात को जोड़ना चाहते हैं ताकि द्लील के लोगों के मन में यह आए कि केजरीवाल यमुना को लेकर काफी परवाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से केजरीवाल को महसूस हुआ कि सत्ता हाथ से निकल रही है, तब से वह परेशान हो गए हैं और बौखलाई बातें कर रहे हैं। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि जैसे किसी बच्चे के दिमाग में बुखार चढ़ने पर वह बहकी बाते करता है, उसी प्रकार से केजरीवाल भी बहकी बातें कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!