Edited By Shivam, Updated: 17 Aug, 2020 03:33 PM

हरियाणा प्रदेश में कोरोना वायरस अब तक 12 जिलों में हजारों का आंकड़ा पार कर चुका है, वहीं बाकी जिलों में भी सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में पांव पसार चुका कोरोना वायरस अब सरकारी दफ्तरों में भी पहुंचने लगा है, यहां तक कि हरियाणा...
चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा प्रदेश में कोरोना वायरस अब तक 12 जिलों में हजारों का आंकड़ा पार कर चुका है, वहीं बाकी जिलों में भी सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में पांव पसार चुका कोरोना वायरस अब सरकारी दफ्तरों में भी पहुंचने लगा है, यहां तक कि हरियाणा सचिवालय में राज्य मंत्री अनूप धानक के कार्यालय के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
उधर, हरियाणा शिक्षा सदन में कई कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं, जिससे हड़कंप का माहौल बन गया है। हालांकि शिक्षा सदन को कुछ दिनों के लिए बन्द कर वर्क फ्रॉम होम किए जाने के संकेत भी मिल चुके हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा में बीते दिन तक 47153 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 7014 मामले सक्रिय हैं। वहीं कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 39601 पहुंची है। वहीं 154 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 132 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 22 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में अबतक 538 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।