वरिष्ठ पत्रकार सर्वमित्र कंबोज समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने ज्वाइन की कांग्रेस, हुड्डा ने पार्टी में सभी का किया स्वागत

Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Jul, 2024 08:00 PM

many bjp and jjp leaders including sarvamitra kamboj joined congress

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार ले रहा है। इसी कड़ी में कई जानी-मानी हस्तियों और बीजेपी-जेजेपी नेताओं के साथ करीब 20 पार्षदों, सरपंचों, पूर्व पार्षदों और पूर्व सरपंचों में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार ले रहा है। इसी कड़ी में कई जानी-मानी हस्तियों और बीजेपी-जेजेपी नेताओं के साथ करीब 20 पार्षदों, सरपंचों, पूर्व पार्षदों और पूर्व सरपंचों में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 15 साल तक विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ पत्रकार सर्वमित्र कंबोज ने आज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की। 

पूर्व डिप्टी स्पीकर कंवर विजयपाल के बेटे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरिदमन सिंह बिल्लू ने भी अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कुरुक्षेत्र से सांसद रहे गुरदयाल सैनी के बेटे राजेंद्र सैनी ने भी आज वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। इससे पहले हरियाणा बाल विकास परिषद के मानद सचिव रहे प्रवीण अत्री ने भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। हुड्डा ने सभी नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया। चौधरी उदयभान ने उन्हें पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नए साथियों के कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी व प्रदेश में चल रही बदलाव की लहर और मजबूत होगी। जॉइनिंग समारोह में सांसद जयप्रकाश जेपी, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण मुलाना और वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा भी मौजूद रहे।

इन लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

सर्वमित्र कंबोज, अरिदमन सिंह बिल्लू और राजेंद्र सैनी के साथ हिसार जेजेपी प्रधान महासचिव वीरेंद्र चहल, संजीव कुमार (पूर्व जिला उपप्रधान जेजेपी), जिला परिषद कैथल सदस्य विकास तंवर पटौदी, पूर्व जिला पार्षद मांगेराम चौहान, पूर्व चेयरमैन विक्रांत सिंह, पूर्व पार्षद रामबीर सिंह, पूर्व पार्षद कुग्गड़ सिंह, सुनील नंबरदार, मनोज पंच, तरूण सरपंच, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य देवव्रत सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा यूनियन प्रधान सुरेंद्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य राव महेंद्र सिंह, नगर पालिका सोहना के पूर्व उपप्रधान सरदार रतन सिंह, आम आदमी पार्टी छोड़कर आए आनंद सरपंच, ऑल इंडिया ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष आजाद भारद्वाज, पूर्व सरपंच देवराज राघव, देवेंद्र शर्मा, आढ़ती एसोसिएशन सोहना के नेता विकास गुप्ता, शिव कुंड सोहना के पूर्व प्रधान शिव राघव, ब्रह्म जैलदार, पूर्व सरपंच अमिलाल, अखिल भारतीय क्षेत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह, ब्लाक समिति के सदस्य महेंद्र यादव, कन्या परिषद गुड़गाव के सक्रेटरी मनोज यादव, ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष बागेश तंवर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नेरश, आम आदमी के पदाधिकारी मुकेश चौधरी, हरीश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रोशनलाल, देवराज सिंह, रमेश छौकर और बिल्लू यादव समेत सैंकड़ों नेता-कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!