PARIS OLYMPIC: मनु भाकर से आज एक और MEDAL की उम्मीद, मिक्स्ड शूटिंग के फाइनल में हरियाणा की जोड़ी करेगी कमाल

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 30 Jul, 2024 07:36 AM

manu bhaker will aim for the medal in the mixed shooting final

हरियाणा की शूटर मनु भाकर ने रविवार को देश की झोली कांस्य पदक डाला है। वहीं सोमवार को 25 मीटर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में वो सरबजोत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गईं। अब आज यानी मंगलवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि सरबोज हरियाणा के अंबाला...

हरियाणा डेस्क: हरियाणा की शूटर मनु भाकर ने रविवार को देश की झोली कांस्य पदक डाला है। वहीं सोमवार को 25 मीटर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में वो सरबजोत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गईं। अब आज यानी मंगलवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि सरबोज हरियाणा के अंबाला शहर से हैं।

पेरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह सोमवार को फ्रांस के चेटौरॉक्स में क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ ये जोड़ी अब पेरिस ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे। आज कोरिया के साथ इनका मुकाबला होगा। क्वालीफाई करने के बाद दोनों ने 4 बजे तक अभ्यास किया। सरबजोत ने कहा कि ओलंपिक का दबाव है, लेकिन मैं इसे पॉजिटिव लेकर चल रहा हूं। उन्होंने कहा कि मनु बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं। वहीं, अर्जुन और रमिता टारगेट से चूकने के कारण बाहर हो चुके हैं।

झज्जर की रहने वाली हैं मनु भाकर

PunjabKesari

बता दें कि मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली हैं। फिलहाल वर्तमान में उनका परिवार फरीदाबाद में रहता है। 2021 के टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई। 20 मिनट तक वे निशाना नहीं लगा पाईं। पिस्टल ठीक हुई, तब भी मनु सिर्फ 14 शॉट लगा पाईं और फाइनल की रेस से बाहर हो गई थीं। मनु निराश थीं लेकिन उन्होंने वापसी की और पेरिस ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाया।

मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला

पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के बेटी मनु भाकर ने कमाल कर दिया है। वे 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में मनु भाकर ने मेडल पर निशाना लगा दिया है। इस फाइनल में 8 शूटरों ने मेडल के लिए निशाना लगाया। जिसमें मनु भाकर ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। इस ब्रांज मेडल के साथ ही मनु ने इतिहास रच दिया है। शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला मनु भाकर हैं। 

अंबाला का छोरा है सरबजोत

PunjabKesari

सरबजोत सिंह का जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ। वह हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना के अंतर्गत आने वाले धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। मां हरदीप कौर गृहिणी हैं। सरबजोत चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित DAV कॉलेज के छात्र हैं। सरबजोत ने स्कूल में ही शूटिंग करना शुरू कर दिया था। वह सेंट्रल फीनिक्स क्लब में अंबाला कैंट स्थित एआर शूटिंग एकेडमी के कोच अभिषेक राणा के अंडर ट्रेनिंग लेते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!