Manohar Lal का "मनोहर" अंदाज, चलाया ट्रैक्टर और साइकिल... लोगों को दिया ये खास संदेश

Edited By Isha, Updated: 10 Nov, 2024 05:44 PM

manohar lal drive tractor and cycle

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को सीईएसएल यानी कि कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के 'ईवी एज ए सर्विस' कार्यक्रम में शामिल हुए। इ

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को सीईएसएल यानी कि कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के 'ईवी एज ए सर्विस' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 'ईवी रैली' को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री खास अंदाज में नजर आए। मंत्री खट्टर ने इस दौरान न सिर्फ साइकिल की सवारी की बल्कि ट्रैक्टर भी चलाया। मंत्री का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आया।

ई वाहन से पर्यावरण को मिलेगी सुविधा
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि "हमने उद्योगों, निर्माण और परिवहन के माध्यम से कृत्रिम रूप से वातावरण में कार्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा बढ़ा दी है, जो प्रदूषण को बढ़ाने में योगदान दे रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए हमने कई सुविधाएं शुरू की हैं, उनमें से एक ई-वाहन है।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा "आज, 'ईवी एज़ ए सर्विस' कार्यक्रम एक नेक काम के लिए शुरू किया गया है। दिल्ली जैसी जगह को इस तरह की पहल की जरूरत थी। पहले चरण में हम सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन बनाएंगे, जिसमें सरकारी अधिकारियों के वाहन भी शामिल है।"

कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का खास अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया। मंत्रीजी ने सबसे पहले तो साइकिल की सवारी की। इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर भी चलाया। लोगों को उनका अंदाज बेहद पसंद आया। इस दौरान कई कार्यकर्ता वहां मौजूद थे।

बता दें कि दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों की सांसे घुट रही है। प्रदूषण के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। यही कारण है कि बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ई वाहन पर जोर दिया जा रहा है। ताकि वायु प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सके।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!