कार देने से मना किया तो भाई पर ही कर दी फायरिंग

Edited By Parveen Kumar, Updated: 18 Apr, 2025 05:21 PM

man fired on his real brother in minor dispute

भाई को कार देने से मन करना एक युवक को भरी पद गया। गुस्से में आये युवक ने अपने भाई पर ही गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी।

गुड़गांव, (ब्यूरो): भाई को कार देने से मन करना एक युवक को भरी पद गया। गुस्से में आये युवक ने अपने भाई पर ही गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी। सेक्टर 65  थाना पुलिस ने केस दर्ज़ कर सेक्टर 40 अपराध शाखा को जांच सौंप दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कुड़िया की ढाणी सेक्टर-67 निवासी तरुण के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, 15 अप्रैल को एक व्यक्ति ने सेक्टर-65 थाना पुलिस को शिकायत के माध्यम से बताया था कि यह कुड़िया की ढाणी सेक्टर-67 का रहने वाला है। इसका भाई गाड़ी व ट्यूबवेल को लेकर इससे बहस करने लगा तथा पिस्टल से फायर किया और इसको जान से मारने की धमकी देकर चला गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 31 हाईवे के पास से काबू कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने भाई से कहीं जाने के लिए कार मांगी थी, इसके भाई ने कार देने से मना कर दिया तो आरोपी तरुण ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक केस पहले भी गुड़गांव में दर्ज़ है। आरोपी के कब्जे से देसी पिस्टल बरामद की गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

166/4

16.2

Delhi Capitals are 166 for 4 with 3.4 overs left

RR 10.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!