Edited By Parveen Kumar, Updated: 18 Apr, 2025 05:21 PM

भाई को कार देने से मन करना एक युवक को भरी पद गया। गुस्से में आये युवक ने अपने भाई पर ही गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): भाई को कार देने से मन करना एक युवक को भरी पद गया। गुस्से में आये युवक ने अपने भाई पर ही गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी। सेक्टर 65 थाना पुलिस ने केस दर्ज़ कर सेक्टर 40 अपराध शाखा को जांच सौंप दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कुड़िया की ढाणी सेक्टर-67 निवासी तरुण के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 15 अप्रैल को एक व्यक्ति ने सेक्टर-65 थाना पुलिस को शिकायत के माध्यम से बताया था कि यह कुड़िया की ढाणी सेक्टर-67 का रहने वाला है। इसका भाई गाड़ी व ट्यूबवेल को लेकर इससे बहस करने लगा तथा पिस्टल से फायर किया और इसको जान से मारने की धमकी देकर चला गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 31 हाईवे के पास से काबू कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने भाई से कहीं जाने के लिए कार मांगी थी, इसके भाई ने कार देने से मना कर दिया तो आरोपी तरुण ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक केस पहले भी गुड़गांव में दर्ज़ है। आरोपी के कब्जे से देसी पिस्टल बरामद की गई है।