Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Apr, 2025 03:13 PM

जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रजिस्ट्री कराने के समय आरोपी मौके पर ही नहीं आया। जब पीड़ित उससे बात करने गया तो आरोपी की पत्नी ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रजिस्ट्री कराने के समय आरोपी मौके पर ही नहीं आया। जब पीड़ित उससे बात करने गया तो आरोपी की पत्नी ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे दी। पीड़ित ने जब आपबीती डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को बताई तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नाथूपुर के रहने वाले प्रवेश कुमार ने बताया कि उसने अपने साथी दिनेश के साथ मिलकर नाथूपुर के रहने वाले बिजेंद्र की जमीन सवा 2 करोड़ रुपए में खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट करते वक्त बिजेंद्र सिंह ने बताया था कि उसने इस जमीन का सौदा किसी दूसरे के साथ नहीं किया है। पूरी पेमेंट लेने के बाद भी वह जमीन की रजिस्ट्री कराने को तैयार नहीं है। रजिस्ट्री के लिए तय किए गए समय पर जब वह नहीं पहुंचा तो उन्होंने एक लीगल नोटिस नवंबर 2024 में बिजेंद्र कुमार को भेजा, लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें पता लगा कि बिजेंद्र ने गैर कानूनी तरीके से नाथूपुर के रहने वाले रविंद्र को बेचने के लिए 13 सितंबर 2021 को एग्रीमेंट कर बेच दिया था जिसका मामला अदालत में अभी भी विचाराधीन है।
ऐसे में उन्होंने बिजेंद्र से जब रुपए वापस मांगे तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं रजिस्ट्री कराकर देने के दौरान बिजेंद्र की पत्नी ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा ने की। जांच के दौरान मामला सही पाए जाने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।