Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 31 Dec, 2025 08:59 PM

सेक्टर 29 की मार्केट में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूट का मामला सामने आया है। तीन नामजद आरोपियों ने न केवल पीड़ित से नकदी छीनी, बल्कि डरा-धमकाकर उसके फोन से पैसे भी ट्रांसफर करवाने का आरोप है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर 29 की मार्केट में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूट का मामला सामने आया है। तीन नामजद आरोपियों ने न केवल पीड़ित से नकदी छीनी, बल्कि डरा-धमकाकर उसके फोन से पैसे भी ट्रांसफर करवाने का आरोप है। पुलिस ने सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी गई शिकायत में दिल्ली के सुल्तानपुर (महरौली) निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि 29 दिसंबर को सेक्टर 29 मार्केट में थे, तभी तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
आरोपियों ने जबरन उनका पर्स छीन लिया, जिसमें 4500 रुपये नकद थे। इतना ही नहीं बदमाशों ने पीड़ित को डराकर उनके मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया और ऑनलाइन माध्यम से सात हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।