हरियाणा की बेटी को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से किया सम्मानित, कौन हैं गरिमा जिन्हें मिले ये सम्मान

Edited By Saurabh Pal, Updated: 24 Jan, 2024 03:07 PM

mahendragarh s garima gets national prime minister s child award

हरियाणा के महेंद्रगढ की रहने वाली गरिमा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है।  9 वर्षीय गरिमा यादव 3 साल की उम्र से ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने...

महेंद्रगढ़(भलेंद्र यादव): हरियाणा के महेंद्रगढ की रहने वाली गरिमा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है।  9 वर्षीय गरिमा यादव 3 साल की उम्र से ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने और उनके लिए पाठ्य सामग्री देने लग गईं थीं।

गरिमा एक दृष्टिबाधित लड़की है, जो "साक्षर पाठशाला" नामक अपनी पहल के माध्यम से वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है। वह अब तक 1000 गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कर चुकी है। गरिमा को इसकी प्रेरणा उसके पिता डॉ नरेंद्र से मिली जो दिल्ली में अध्यापक हैं।

PunjabKesari

गरिमा फिलहाल 9 साल की हैं तथा चौथी क्लास में पढ़ती हैं। वह आम बच्चों से अलग है, क्योंकि गरिमा बचपन से ही दृष्टि बाधित हैं, मगर उसका हौसला बहुत अधिक है। यही कारण है कि वो अब लैपटॉप भी आसानी से चला लेती हैं। मंडी अटेली से करीब 8 किलोमीटर आगे नावदी गांव निवासी गरिमा यादव का जन्म नारनौल के एक निजी अस्पताल में हुआ था। जन्म के समय से ही गरिमा दृष्टि बाधित है। 

उनके पिता डा नरेंद्र दिल्ली में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। वही गरिमा की मां ब्रेल एक्सपर्ट हैं। इसलिए गरिमा 3 साल की उम्र के बाद दिल्ली के ब्लाइंड स्कूल में पढ़ने लग गई थी। पिता से गरिमा को बच्चों को पढ़ाने की प्रेरणा मिली

PunjabKesari

वहीं उनके पिता शुरू से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखते थे। वो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने भी जाते थे। यहीं से गरिमा में भी बच्चों को पढ़ाने की प्रेरणा मिली। जिसके बाद गरिमा ने भी अपने पिता के सामने इन बच्चों को पढ़ाने और इनको पढ़ाई के लिए पाठ्य सामग्री वितरित करने की इच्छा जताई। जिसके बाद गरिमा ने भी अपनी पढ़ाई के साथ साथ समय समय पर नारनौल, अटेली और रेवाड़ी की ओर रहने वाले झुग्गियों के बच्चों को पढ़ाना और उनको पाठ्य सामग्री देना शुरू कर दिया। गरिमा अब तक 100 इवेंट कर करीब एक हजार बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कर चुकी हैं।

गरिमा की इस उपलब्धि पर उनके गांव नावदी में काफी खुशी का माहौल है ग्रामीणों ने बताया कि गरिमा की इस उपलब्धि पर होने गर्व है गरिमा ने  केवल अपने माता-पिता का ही नही  बल्कि गांव जिला और प्रदेश का नाम भी पूरे देश में रोशन किया है ग्रामीणों ने कहा कि गरिमा भले ही आंखों से दृष्टि बाधित हो लेकिन उसने अपनी बड़ी सोच के कारण बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है।

ग्रामीण अशोक नवादी ने बताया कि बेटी गरिमा बचपन से ही सामाजिक कार्यों में जुड़ी रही उनके पिताजी एक शिक्षक होने के साथ-साथ समाजसेवी की है और उन्होंने यहां आस-पास के इट भट्टों पर रहने वाले बच्चों को कई बार पाठ्य सामग्री वितरित की थी और अब यही काम दिल्ली में रहकर कर रहे हैं। और जब भी गरिमा यादव गांव आएगी उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!