Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Mar, 2025 05:48 PM

महेंद्रगढ़ में कार और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई।
डेस्कः हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कार और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद कार समेत चालक मौके से फरार है। ये हादसा
जानकारी के अनुसार बेरी गांव निवासी अनिल कुमार ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि वह शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे अपने घर से अपने दोस्त के घर जा रहा था। जब वह गांव के करीब पहुंचा। तब उसने देखा कि उसका लगभग 42 वर्षीय चचेरा भाई शमशेर अपनी बाइक से अपने घर आ रहा था।
इस दौरान गांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर ने चचेरे भाई शमशेर सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में लेकर आएं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार समेत चालक मौके से फरार हो गया है। बता दें मृतक 4 बच्चों के पिता था। परिजनों के अनुसार आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)