29 को करनाल के सालवन में होगा महाराणा प्रताप जयंती समारोह, CM समेत कई नेता लेंगे भाग

Edited By Isha, Updated: 25 May, 2025 03:01 PM

maharana pratap jayanti celebrations will be held in salwan karnal on 29th

हरियाणा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसका आयोजन कोई एक जाति विशेष नहीं बल्कि सर्व समाज के लोग करने जा रहे हैं और सर्व समाज ही इस कार्यक्रम में

चंडीगढ़: हरियाणा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसका आयोजन कोई एक जाति विशेष नहीं बल्कि सर्व समाज के लोग करने जा रहे हैं और सर्व समाज ही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। इस आयोजन के माध्यम से हरियाणा के लोग पूरे देश को आपसी भाईचारे का संदेश देंगे। 


उक्त विचार करनाल जिले के असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 29 मई को करनाल जिले के गांव सालवन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में हजारों की संख्या लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व राजस्थान से यहां आने वाले लोगो का स्वागत गांवों की पंचायतों व सभी 36 बिरादरी के लोग करेंगे। प्रबंधों की दृष्टि से यहां एक लाख लोगों के बैठने व भोजन का  प्रबंध किया गया है। राणा ने बताया कि सालवन गांव करनाल लोकसभा का सबसे बड़ा गांव है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में संत-महापुरुषों के जन्म दिवस आदि मनाने का कोई चलन नहीं था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में सभी धर्मों के संत-महात्माओं, महापुरुषों के जन्म दिवस तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन करने की शुरूआत की। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिया है। 

राणा ने बताया कि 29 मई को सालवन में आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप जयंती समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करके लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसके अलावा हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान से राजपूत समाज के कई नेता भाग लेंगे। राजपूत सभा करनाल के अध्यक्ष डॉ.एन पी सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा अनिल चौहान, मीडिया सलाहकार डॉ.नरेश मग्गू, अक्षय राणा, गांव सालवन सरपंच जयबीर फौजी, किसान नेता व चेयरमैन बिजेंद्र सालवन, रखपाल राणा, महासचिव राजपूत सभा करनाल बृज पाल राणा, संग्राम राणा, मास्टर रविंदर समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

173/1

11.4

Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad are 173 for 1 with 8.2 overs left

RR 15.18
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!