प्रशासन का नकली झंडा लगाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 आरोपी काबू

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 Mar, 2023 07:34 PM

looting gang exposed by putting fake flag of administration 3 accused arrested

शहर में सिविल लाईन थाना पुलिस ने लोकसेवक बनकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया है।

जींद(अमनदीप पिलानिया): शहर में सिविल लाईन थाना पुलिस ने लोकसेवक बनकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया है। इस दौरान गिरोह के मुख्य आरोपी वेददुआ उर्फ वेदप्रकाश सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बूढा खेड़ा निवासी दिनेश कुमार, गांव खटकड़ निवासी अनिल और लवली के रूप में हुई है। इन पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी रोहताश ढुल ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लघु सचिवालय के सामने की हूडा मार्किट में एलआईसी के निकट एक गाड़ी खड़ी हुई थी। जिस पर एंटी करप्शन ह्यूमन राइट्स डिप्टी डायरेक्टर की प्लेट और झंडी भी लगी हुई है। कार में सवार तीन युवक लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी में सवार तीन लोगों को काबू कर गाड़ी को कब्जे में लिया। गाड़ी के आगे लगी प्लेट और झंडे के बारे में पूछा और दस्तावेज मांगे गए, लेकिन गाड़ी में सवार युवक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में पुलिस जुटी है। पुलिस इस मामले में पहले भी तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है।     

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 

 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!