रथयात्रा लेकर हिसार पहुंचे लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी चीफ राजकुमार सैनी, बीजेपी पर साधा निशाना

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Feb, 2023 04:38 PM

loktantra suraksha party chief rajkumar saini reached hisar with rath yatra

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। ऐसे में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया व पूर्व सांसद राजकुमार सैनी भी रथ यात्रा लेकर निकले हैं...

हिसार (विनोद सैनी) : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। ऐसे में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया व पूर्व सांसद राजकुमार सैनी भी रथ यात्रा लेकर निकले हैं। उनकी ये यात्रा पूरे प्रदेश में जाएगी। यात्रा लेकर राजकुमार सैनी आज हिसार पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के चीफ राजकुमार सैनी ने कहा कि 2024 में हम हरियाणा के 90 विधानसभा पर अपने प्रत्याशी उतारने का काम करेंगे। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को सिर्फ जात-पात के मुद्दों पर बांटा है। पिछड़े वर्ग के साथ हमेशा से भेदभाव हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि  बीजेपी सिर्फ राम के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंक रही है। मुसलमानों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है।

सैनी ने कहा कि हमारी पार्टी सभी 90 विधानसभा में चुनाव लडेगी। किसी पार्टी से अगर हमारी विचारधारा बनती है तो आगे सोचेंगे। पूर्व सांसद ने कहा कि भविष्य में वक्त के साथ समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम के पविार के लोग यहां की जमीनें औने-पौनै दामों में खरीद रही है। सांसद सैनी ने कहा कि ईटेडरिंग के मामले में सरपंचो के साथ गलत किया गया है। सरकार की मंशा गलत दिखती है। सैनी ने कहा कि हमारे समाज के साथ जो भी पार्टी न्याय करेगी, हम उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा इस देश में जातिगत जनगणना बहुत जरुरी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!