Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 Dec, 2024 05:39 PM

जींद बीजेपी कार्यालय में पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस व भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है। हुड्डा पर निशाना साधते हुए मोहन लाल बड़ोली ने कहा है कि हुड्डा व कांग्रेस को जनता ने वोट की चोट से जवाब दिया है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद बीजेपी कार्यालय में पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस व भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है। हुड्डा पर निशाना साधते हुए मोहन लाल बड़ोली ने कहा है कि हुड्डा व कांग्रेस को जनता ने वोट की चोट से जवाब दिया है। हुड्डा इस हार से बौखलाए हुए हैं। उनको किसी अच्छे से डॉक्टर से अपना इलाज करवाना चाहिए।
बड़ोली ने हमला करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बेहोंशी की हालत में है और साथ में पूरी कांग्रेस भी बेहोंशी की हालत में है। दोनो अभी तक हार के सदमें से बाहर नहीं आ पाए। सवाल का जवाब देते हुए बडोली ने कहा कि 2014 से ही कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग हर भर्ती को रोकने का की कोशिश कर रही थी। लेकिन कोर्ट ने उन भर्तियों को सही बताया।
राहुल गांधी ने हरियाणा में जलेबी पर की राजनीती
वहीं राहुल गांधी पर हमला करते हुए बडोली ने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा में जलेबी पर राजनीती की। हरियाणा में जलेबी की फैक्ट्री लगाने की बात कही गई, जिसका परिणाम उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ा। बडोली ने कहा कि हरियाणा की जलेबी महाराष्ट्र में बांटी गई और अब दिल्ली के अंदर भी पूर्ण बहुमत से आने पर हरियाणा की जलेबी बांटी जाएंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)