Sirsa: सीएम सैनी ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- महापुरुषों से प्रेरणा लेकर सरकार बना रही नए कीर्तीमान

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Dec, 2024 04:16 PM

sirsa cm saini unveiled the statue of maharaja surajmal making new records

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज मंगलवार को सिरसा के गांव में पहुंचे। यहां महाराजा सूरजमल के 261वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जाट विकास मंच की तरफ से कराये गए प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत की।

सिरसा (सतनाम सिंह) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज मंगलवार को सिरसा के गांव में पहुंचे। यहां महाराजा सूरजमल के 261वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जाट विकास मंच की तरफ से कराये गए प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण किया। जिसके बाद पौधारोपण भी किया। 

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि महाराजा सूरजमल जैसी शख्सियत की प्रतिमा का अनावरण करने का उन्हें मौका मिल रहा है इसके लिए वो आयोजकों और गांववासियों का धन्यवाद करते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि महाराजा सूरजमल के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके संकल्प को अपने जीवन में लेकर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए। 

PunjabKesari

कहा- किसान व व्यापारी को मिल रहा लाभ

उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्रीय और राज्य सरकार ऐसे ही महापुरुषों से प्रेरणा लेकर विकास के नए कीर्तिमान बना रही है। लोगों के हितों में अनेक योजनाएं लागू कर रही है जिसका लाभ किसान व्यापारी और आमजन को मिल रहा है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, प्रदेश के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित बीजेपी के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!