हरियाणा में SDM का अनोखा फरमान, सरकारी दफ्तर में जींस पहनने पर लगाई रोक

Edited By Isha, Updated: 25 Dec, 2024 06:46 PM

haryana sdm issues unique order bans wearing jeans in government offices

हरियाणा के हिसार में लेडी एचसीएस अधिकारी ने सरकारी कार्यालय में जींस पहनने पर रोक लगा दी है। अधिकारी ज्योति मित्तल ने मंगलवार को एसडीएम पद पर हिसार में कार्यभार संभाला है। उन्होंने दफ्तर में कर्मचारियों के जींस पहनने पर रोक लगाने का फरमान जारी कर...

हिसार: हरियाणा के हिसार में लेडी एचसीएस अधिकारी ने सरकारी कार्यालय में जींस पहनने पर रोक लगा दी है। अधिकारी ज्योति मित्तल ने मंगलवार को एसडीएम पद पर हिसार में कार्यभार संभाला है। उन्होंने दफ्तर में कर्मचारियों के जींस पहनने पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया।

एसडीएम ने आदेश में कहा कि एसडीएम दफ्तर हिसार में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फॉर्मल ड्रेस) पहनना सुनिश्चित करें। जींस इत्यादि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान ना पहनें। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी पहनकर आएंगे। आदेशों की पालना दृढ़ता से की जाए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एचसीएस अधिकारी ज्योति मित्तल ने मंगलवार को हिसार के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपमंडल के विकास व प्रशासनिक कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। अधिकारी ज्योति मित्तल ने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने सभी विभागों के समन्वय से विकास कार्यों को रफ्तार देने पर जोर दिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!