Edited By Mohammad Kumail, Updated: 18 Apr, 2023 11:17 AM

सरकार भले ही भ्रष्टाचारियों पर लगान कसने के लिए लाख कोशिश कर रही है लेकिन रिश्वतखोर लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले के बहालगढ़ स्थित सब डिविजन में नियुक्त बिजली निगम के सहायक...
सोनीपत (कपिल सांडिल्य) : सरकार भले ही भ्रष्टाचारियों पर लगान कसने के लिए लाख कोशिश कर रही है लेकिन रिश्वतखोर लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले के बहालगढ़ स्थित सब डिविजन में नियुक्त बिजली निगम के सहायक लाइनमैन (एएलएम) को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गांव पलड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी झुंडपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट में अस्थायी मीटर लगाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)