Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Apr, 2025 03:51 PM

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुड़गांव द्वारा 25 अप्रैल को अपरेंटिस व प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भाग ले रही विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से आईटीआई पास छात्रों का चयन...
गुड़गांव, (ब्यूरो): राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुड़गांव द्वारा 25 अप्रैल को अपरेंटिस व प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भाग ले रही विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से आईटीआई पास छात्रों का चयन करेगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुड़गांव के प्राचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार 25 अप्रैल को आईटीआई प्रांगण में अप्रेंटिस व प्लेसमेंट हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा निवासी कोई भी आईटीआई पास विद्यार्थी भाग ले सकता है। मेले में 7 कंपनी भाग ले रही हैं। जो अपने नियम व शर्तों के हिसाब से 84 से अधिक विद्यार्थियों का चयन करेंगी। कादियान ने कहा की मेले में भाग लेने के इच्छुक किसी भी प्रतिभागी को इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो संस्थान में आकर प्राप्त कर सकते हैं।