Edited By Isha, Updated: 19 Apr, 2025 02:36 PM

फतेहाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सहायक आबकारी और कराधान अधिकारी AETO को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। पकड़े गए ईटीओ का नाम कृष्ण लाल है।
फतेहाबद(रमेश कुमार): फतेहाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सहायक आबकारी और कराधान अधिकारी AETO को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। पकड़े गए ईटीओ का नाम कृष्ण लाल है।
भोडियाखेड़ा गांव निवासी ठेकेदार सुधीर ने शिकायत मे बताया कि अहरवा में उसका शराब ठेका है। सुधीर ने आरोप लगाया है कि एईटीओ कृष्ण कुमार वर्मा 13 अप्रैल को उसके ठेके पर आया और स्टॉक रजिस्टर उठाक ले आया। वह स्टॉक रजिस्टर वापस देने के नाम पर 30 हजार रुपए मांग रहा था। बाद में 19 हजार में बात फाइनल हुई। शुक्रवार को 15 हजार रुपए देने थे। रिश्वत की मांग से परेशान होकर ठेकेदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार को मामले की शिकायत दी।
हिसार से ब्यूरो की टीम इंस्पेक्टर अजीत सिंह की टीम ने लघु सचिवालय के पास ही एईटीओ कृष्ण कुमार वर्मा को 15 हजार की रिश्वत लेते काबू किया है। इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि ₹4000 के रिश्वत कृष्ण कुमार का ड्राइवर विनोद कुमार भी मांग रहा था यह भी बात सामने आई है। इसकी भी जांच की जा रही है।