Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Apr, 2025 12:16 PM

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नौकरशाही पर कड़ा प्रहार किया है। हरियाणा में अधिकारियों की दोहरी पोस्टिंग पर रोक लगा दी है। दरअसल, राज्य भर के विभागाध्यक्षों (HOD) और विभागों और जिलों में कार्यरत नोडल अधिकारियों को भेजे पत्र में अतिरिक्त मुख्य...
डेस्कः हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नौकरशाही पर कड़ा प्रहार किया है। हरियाणा में अधिकारियों की दोहरी पोस्टिंग पर रोक लगा दी है। दरअसल, राज्य भर के विभागाध्यक्षों (HOD) और विभागों और जिलों में कार्यरत नोडल अधिकारियों को भेजे पत्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) ने उनसे कहा है कि वे कम वेतनमान पर काम कर रहे अधिकारियों को उच्च वेतनमान वाले पद का अतिरिक्त प्रभार न सौंपें।
इसके अलावा, अधिकारियों को उनके गृहनगर में अतिरिक्त प्रभार नहीं दिया जाएगा, यह कदम उनके द्वारा उठाए जा रहे गैरजिम्मेदाराना निर्देशों पर लगाम लगाने में काफी मददगार साबित होगा।
जूनियर ऑफिसर्स के प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे
इस निर्णय से जूनियर अधिकारियों के लिए पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे। इन दोनों निर्णयों के पीछे तर्क देते हुए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी सुविधाओं के दुरुपयोग को रोकना और प्रशासन में पारदर्शिता लाना है। वर्तमान में, मुख्यालय और जिला स्तर पर दोहरे प्रभार वाले ऐसे सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी सरकारी आवास सहित दोहरे लाभ का आनंद ले रहे हैं।
फिजूल खर्ची रुकेगी : अधिकारी
हरियाणा के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि ये अधिकारी अपने जूनियर अधिकारियों के पदोन्नति के रास्ते को अवरुद्ध करते हैं। प्रशासन में पारदर्शिता लाने के अलावा, यह दोहरा निर्णय राज्य के खजाने से 'व्यर्थ' व्यय को बचाने में भी सहायक होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)