Edited By Isha, Updated: 13 Apr, 2025 06:50 PM

बहादुरगढ के फुटवियर पार्क की चार फैक्ट्रियों मे भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्रियों में रखा लाखों का कच्चा
बहादुरगढ(प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ के फुटवियर पार्क की चार फैक्ट्रियों मे भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्रियों में रखा लाखों का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण साफ नही हुए हैं लेकिन आग के कारण फैक्ट्री मालिको को लाखों का नुकसान जरूर हुआ है। आग से कोई जनहानि की सूचना अभी तक नही है।
बहादुरगढ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नरेंद्र छिकारा का कहना है कि छुट्टी का दिन होने के कारण कोई जनहानि नही हुई है लेकिन आग लगातार बढ़ रही है और फायर ब्रिगेड के इंतजाम नाकाफी है। उन्होंने बताया कि सारी फैक्ट्रियां आगे पीछे साथ साथ हैं जिसके कारण एक फैक्ट्री से शुरू हुई आग दूसरी और तीसरी फिर चौथी तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मौके पर व्यवस्था बनाने में जुटी है और फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आसपास के इलाकों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है ताकि आग पर जल्द काबू पाया जा सके ।