Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Apr, 2025 01:12 PM

अपना काम निकलवाने के लिए लोग अधिकारियों पर दबाव बनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। आला अधिकारियों के नाम से फोन कर अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-56 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): अपना काम निकलवाने के लिए लोग अधिकारियों पर दबाव बनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। आला अधिकारियों के नाम से फोन कर अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-56 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, बिजली निगम के डीएलएफ सब डिवीजन के एसडीओ सतीश चंद ने सेक्टर-56 थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी तरफ से अपने सब डिवीजन क्षेत्र में अरावली के साथ लगते एरिया में बिजली के खंभे लगाने का कार्य किया जा रहा है ताकि गर्मी आने से पहले क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू की जा सके। इस कार्य को रुकवाने का कुछ लोग प्रयास कर रहे हैं। कल जब वह अपने कार्यालय में मौजूद थे तो उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले ने खुद को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ओएसडी वीरेंद्र बताया। वीरेंद्र ने उन्हें अरावली में अवैध रूप से खंभे लगाने की बात कहकर इसे तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। चूंकि कॉल व्हाट्सएप पर आई थी ऐसे में उन्हें कुछ संदेह हुआ।
एक बार तो एसडीओ ने इस नंबर को जांचने के लिए ट्रू कॉलर मोबाइल ऐप पर नंबर की जांच की तो उसमें भी यह नंबर मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र के नाम से ही दर्शाया गया। सत्यता की जांच करने के लिए एसडीओ ने इस नंबर और व्यक्ति की जांच के लिए मुख्यमंत्री के पीए को फोन किया तो सामने आया कि वीरेंद्र नाम से कोई मुख्यमंत्री का ओएसडी ही नहीं है। इस पर एसडीओ ने सेक्टर-56 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। जांच के बाद सामने आएगा कि यह कॉल किसने की थी और इसके पीछे उसकी क्या मंशा है।