हरियाणा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा नायब सरकार का पहला बजट : राव नरबीर सिंह

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Apr, 2025 07:40 PM

cabinet minister share budget reaction and development work planning in gurgaon

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया पहला बजट उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया पहला बजट उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट है। जिसे हरियाणा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। वर्ष 1966 में जब हरियाणा बना तब प्रदेश का बजट 650 करोड़ था। जोकि नायब सरकार में अब 2 लाख 5 हजार करोड़ के नए कीर्तिमान को छू रहा है। राव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब वर्ष 2014 में अपना पहला बजट पेश किया था। तब बजट में 1 लाख 18 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था। जिसमें जनमानस के सरोकार के लिए पिछले 10 वर्षों में 87 हजार करोड़ की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

कैबिनेट मंत्री मंगलवार को गुड़गांव के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुरुग्राम भाजपा के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी भी मौजूद रहे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले बजट के माध्यम से समाज के हर तबके को रियायत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों के लिए 214 घोषणाएं की थी। जिसमें से कुछ घोषणाएं बजट पूर्व ही पूरी हो चुकी हैं व 90 घोषणाएं इसी वर्ष निर्धारित लक्ष्यों के साथ पूरी कर ली जाएंगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों का उत्थान सुनिश्चित करते हुए श्रेष्ठ और समृद्ध हरियाणा के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला बजट है। 

 

राव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मौजूदा बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है। जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली हरियाणा की माताओं बहनों को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। राव ने स्पष्ट किया कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियां इस प्रकार की घोषणाओं को अपने 5 वर्ष के कार्यकाल के अंतिम वर्षों में फलीभूत करती हैं, लेकिन यह जनता के विश्वास से चुनी हुई सरकार है जिसमें पहले वर्ष से ही जनकल्याणकारी घोषणाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। 

 

राव नरबीर सिंह ने कहा कि नसीबपुर में शहीद स्मारक बनाने को लेकर कोई संशय नहीं है। यहां 42 कनाल यानि 5.25 एकड़ जमीन पर शहीद स्मारक विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दक्षिण हरियाणा के लोगों की भावनाओं से जुड़ा विषय है। सन 1857 की क्रांति में राव तुलाराम के नेतृत्व में अहीरवाल के लोगों ने अंग्रेजों से लोहा लिया था। जिसमें काफी संख्या में लोग वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का हिस्सा है। शहीदों के योगदान को किन्हीं अर्थों में भुलाया नहीं जा सकता। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इस पर अपनी स्वीकृति दी है। उन्होंने साफ किया कि यह कार्य सैनिक और अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग द्वारा नहीं बल्कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा करवाया जाएगा। इसको लेकर पिछले दिनों एक भ्रम की स्थिति थी। लेकिन अब पीडब्ल्यूडी-बीएंडआर द्वारा इसकी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। शहीद स्मारक निर्माण में धन की कमी बाधा नहीं बनने दी जाएगी।

 

राव ने कहा कि सरकार गुरुग्राम को जलभराव से निजात दिलाने के लिए प्रयत्नशील है। इन्हीं प्रयासों के तहत नरसिंहपुर में भी जलभराव की समस्या का जल्द स्थाई समाधान निकाला जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे पर ड्रेनेज का काम जारी है। इस कार्य के पूरा होते ही नरसिंहपुर में पानी निकासी को ड्रेनेज के साथ जोड़ दिया जाएगा। राव नरबीर सिंह ने बताया कि गुरुग्राम में भविष्य में पानी की जरूरतों को लेकर भी सरकार पूरी गंभीरता से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत के  ककरोई से गुरुग्राम तक कवर्ड पाइपलाइन के लिए बजट में विशेष रूप से 2 हजार करोड़ की राशि अलॉट की है। उन्होंने बताया कि पूरी परियोजना से पानी लीकेज जैसी समस्या से निजात मिलने के साथ साथ, कवर्ड होने से पानी की गुणवत्ता भी बनी रहेगी। 

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क से गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के इसी क्रम में 850 करोड़ की लागत से गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से वाटिका चौक तक एलिवेटेड सड़क मार्ग व वाटिका चौक से घाटा तक चार फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य से एयरपोर्ट से आने वाले यात्री 30 मिनट के भीतर घाटा पहुंच सकेंगे। 

 

राव नरबीर सिंह ने कहा कि आने वाले पांच सालों में शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाकर आमजन को सुगम व सरल यातायात मार्ग उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम झज्जर मार्ग पर गांव धनकोट को जाम मुक्त करने के लिए उनकी मुख्यमंत्री से सार्थक चर्चा हुई है। जिसमें द्वारका एक्सप्रेस वे से बाढ़सा एम्स के लिए बाई पास के विकल्पों पर कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार गांव चंदू में बनने वाले बाईपास के लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार हर शहर में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। गुरुग्राम के सदर बाजार में एक पार्किंग बनकर तैयार हो गयी है। गुरुग्राम में जल्द ही अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा। 

 

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी के लिए वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा इस परियोजना के संदर्भ में केंद्रीय जू प्राधिकरण तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया है। मंजूरी मिलते ही इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार वतर्मान विकास दर में वृद्धि के साथ साथ हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। पर्यावरण सुधार के प्रयासों के दृष्टिगत आई.एम.टी. मानेसर गुरुग्राम में पर्यावरण प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जाएगा। जिससे गुरुग्राम में प्रदूषण से निपटने के प्रयासों को भी बल मिलेगा।

 

राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में सड़कों के जो भी जीर्णोद्धार कार्य करवाये जा रहे हैं। उससे पूर्व सड़क के साथ लगते नालों का डीसिल्टिंग का कार्य पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं  कि किसी भी क्षेत्र में जो विकास कार्य पूरे हो रहे हैं। उनमें संबंधित आरडब्ल्यूए की सहमति जरूर ली जाए। इसके उपरांत ही संबंधित ठेकेदार को कार्य का भुगतान किया जाए। राव ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मई महीने की एक तारीख को शहर में मेट्रो विस्तार का कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन को इस पूरे निर्माण कार्य के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके लिए उन्होंने स्वयं जीएमडीए व मेट्रो के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित रूट का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कैबिनेट मंत्री ने सराय काले खां से शुर होने वाले आरआरटीएस प्रोजेक्ट जानकारी देते हुए बताया कि पहले फेज में इसे गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा जिसके लिए जमीन अधिग्रहण की जा चुकी है व डीपीआर बनाने का कार्य प्रक्रिया में है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!