हरियाणा में टीचरों की प्रमोशन को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Edited By Isha, Updated: 02 Apr, 2025 10:25 AM

education minister big statement regarding promotion of teachers

शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ट्रांसफर ड्राइव पूरा करने का लक्ष्य रखा था। मगर अब मई माह में ट्रांसफर ड्राइव शुरू होगा और जुलाई तक इस पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अप्रैल में टीचरों का प्रमोशन होगा।

चंडीगढ़: शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ट्रांसफर ड्राइव पूरा करने का लक्ष्य रखा था। मगर अब मई माह में ट्रांसफर ड्राइव शुरू होगा और जुलाई तक इस पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अप्रैल में टीचरों का प्रमोशन होगा। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में ट्रांसफर ड्राइव, नई भर्ती और पदोन्नति की समीक्षा की। 


शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बजट भाषण में की कई गई घोषणा के मद्देनजर हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूलों में सुरक्षित महसूस करें। प्रदेश के 1497 राजकीय स्कूलों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।कि विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा मिल सके। प्रदेश सरकार का विजन है कि राजकीय स्कूलों में बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय हों। इसी को ध्यान में रखकर 193 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों और 250 पीएम श्री विद्यालयों में ई-पुस्तकाल


शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में और सुधार लाना है। इसी कड़ी में अप्रैल 2025 में पीआरटी से टीजीटी, टीजीटी से पीजीटी, पीजीटी से प्रिंसिपल, प्रिंसिपल से बीईओ, बीईओ से डिप्टी डीईओ और डिप्टी डीईओ से डीईओ की प्रमोशन कर दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!