ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लेकर 11 को गुरुग्राम पहुंचेगी साइक्लोथॉन : एडीसी

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 02 Apr, 2025 08:32 PM

gurugram on 11th with the message of drug free adc

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि डीसी अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में ड्रग्स फ्री हरियाणा साइकिल यात्रा में जिला गुरुग्राम की विशेष रूप से सक्रिय भागीदारी रहेगी।

गुड़गांव (ब्यूरो): एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि डीसी अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में ड्रग्स फ्री हरियाणा साइकिल यात्रा में जिला गुरुग्राम की विशेष रूप से सक्रिय भागीदारी रहेगी। एडीसी ने विशेष तौर पर युवाओं से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस साइक्लोथॉन के भागीदार बनें। साइक्लोथॉन यात्रा का सोहना ब्लॉक में जनभागीदारी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। साइक्लोथॉन यात्रा के लिए एडीसी हितेश कुमार मीणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

एडीसी ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक युवाओं को भागीदार बनाने के लिए सभी खेल प्रशिक्षकों, खेल अकेडमी संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खिलाड़ियों के साथ-साथ स्वयं का भी पंजीकरण करें। साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है।

 

नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर की दहली तक पहुंचाना सुनिश्चित हो। नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुंचाने के लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाड़ियों और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। एडीसी ने ग्राम पंचायतों, कॉलेजों, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न संस्थाओं, नशा मुक्ति केंद्र और युवाओं से ड्रग्स फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होकर इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान भी किया। बता दें कि साइक्लोथॉन यात्रा आगामी 11 अप्रैल को जिला में प्रवेश करेगी। रात्रि विश्राम के बाद यह यात्रा अगले दिन जिला झज्जर में प्रवेश करेगी। इस दौरान साइकिल पर सवार युवा जिला वासियों को नशे के खिलाफ संदेश देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

65/2

7.2

Sunrisers Hyderabad

Kolkata Knight Riders are 65 for 2 with 12.4 overs left

RR 9.03
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!