Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 31 Mar, 2025 08:21 PM

नूंह जिले के गांव घासेड़ा में ईदगाह में कुछ लोग फिलिस्तीन का झंडा अपने हाथों में लेकर नमाज अदा करने गए। नमाजियों ने हाथों में तख्तियां ली थी।
नूंह, (ब्यूरो): नूंह जिले के गांव घासेड़ा में ईदगाह में कुछ लोग फिलिस्तीन का झंडा अपने हाथों में लेकर नमाज अदा करने गए। नमाजियों ने हाथों में तख्तियां ली थी। जिनके ऊपर लिखा हुआ था, सभी फिलिस्तीन के लिए दुआ करें। बता दें कि जहां ईद की नमाज पढ़ने वाली जगह पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए।
पुलिस की सुरक्षा के बाद भी लोगों ने फिलिस्तीनी झंडा लेकर नमाज पढ़ने पहुंचे। मुस्लिम समाज के मुताबिक फिलिस्तीन में हो रहे इजराइल हमले का दुख पूरे देश और विश्व के मुसलमान में हैं। इसलिए वे लोग ईद के मौके पर विभिन्न माध्यमों से फिलिस्तीन के सपोर्ट के लिए मुसलमानों से अपील कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ईद के मौके पर लोगों से उनके फिलिस्तीन के पक्ष में दुआ करने की अपील की है। हैरानी की बात यह देखने को मिली कि अपने भारत का तिरंगा नमाजियों ने नीचे कर रखा था और फिलिस्तीन का ऊपर। हद तो तब हो गई जब अपने तिरंगा झड़ा पर अशोक चक्र भी नहीं था।