Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Mar, 2025 09:47 PM

हरियाणा सरकार की स्वामित्व योजना की जानकारी हासिल करने के लिए 22 देशों का एक डेलीगेशन सोहना के अलीपुर गांव पहुँचा। डेलीगेशन के गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों हरियाणवी रिवाज के अनुसार पर स्वागत किया।
सोहना (सतीश कुमार) : हरियाणा सरकार की स्वामित्व योजना की जानकारी हासिल करने के लिए 22 देशों का एक डेलीगेशन सोहना के अलीपुर गांव पहुँचा। डेलीगेशन के गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों हरियाणवी रिवाज के अनुसार पर स्वागत किया।
इस डेलीगेशन की 44 सदस्यीय टीम को सोहना एसडीएम व राजश्व विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वामित्व योजना के बारे में पहले विस्तार से जानकारी दी गई और उसके बाद उन्हें प्रक्टिकल रूप से धरातल चुना मार्किंग व ड्रोन की मदद से सर्वे करके की जाने वाली सर्वे के बारे में दिखाया गया।
सोहना में 22 देशों की 44 सदस्यीय टीम हरियाणा सरकार की स्वामित्व योजना की जानकारी लेने के लिए पहुँची थी, ताकि इस योजना को वह अपने-अपने देशों में शुरू कर सकें। जिस योजना के बारे में सोहना एसडीएम संजीव कुमार सिंगला व तहसीलदार गुरदेव सिंह द्वारा डेलीगेशन के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई।

27 मार्च को आएगी टीम
दरअसल पंचायती राज मंत्रालय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर अपने भारतीय तकनीकी ओर आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यक्रम और हरियाणा लोक प्रशाशन संस्थान(एचआईपीए) के सहयोग से भू प्रशाशन पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हिपा परिसर में 24 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगा। इस दौरान विदेशी मेहमान जहां 26 मार्च को सोहना में स्वामित्व योजना की जानकारी लेने के बाद आगरा भ्रमण के लिए चले गए। वहीं 27 मार्च को वहां से वापस लौटकर फिर कार्यशाला का हिस्सा बनेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)