Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Apr, 2025 10:59 PM

सोहना में मारुति की पास्को एजेंसी के मैनेजर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोहित और सागर के रूप में हुई है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना में मारुति की पास्को एजेंसी के मैनेजर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोहित और सागर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और डंडे बरामद कर लिए हैं। अब दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पीड़ित मैनेजर अमर ने पास्को एजेंसी में सभी कर्मचारियों के सामने आरोपी मोहित के साथ कई बार बदसलूकी की थी। जिसे मोहित बर्दाश्त नहीं कर सका और 22 मार्च को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ढाणी फ्लाईओवर पर अमर पर तेजधार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में अमर के हाथ-पैरों में 5 फैक्चर आए थे और जबड़े पर भी चोट लगी थी जो कि फिलहाल गुरुग्राम के एक अस्पताल में उपचाराधीन है।
वहीं सोहना सिटी थाना पुलिस ने आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद भोंडसी जेल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में एसीपी जितेंद्र सिंह ने कहा कि मारपीट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।