Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Apr, 2025 07:17 PM

साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर संदिग्ध मांस से भरा वाहन बरामद हुआ है। गुरुग्राम के सोहना चौक पर शाम तकरीबन 5 बजे वाहन गुजर रहा था इस दौरान आसपास के लोगों को इसकी भनक हुई तो वाहन को रुकवाया गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर संदिग्ध मांस से भरा वाहन बरामद हुआ है। गुरुग्राम के सोहना चौक पर शाम तकरीबन 5 बजे वाहन गुजर रहा था इस दौरान आसपास के लोगों को इसकी भनक हुई तो वाहन को रुकवाया गया। जिसमें भारी संख्या में संदिग्ध मांस बरामद हुआ। वहीं गुरुग्राम पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले तफ्तीश शुरू की। मांस से भरे वाहन मिलने पर लोगों ने हंगामा किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। वही गुरुग्राम पुलिस की माने तो यह मांस आखिरकार किस पशु का है इसका पता लगाने के लिए सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसीपी अभिलक्ष की मानें तो रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार यह मांस किस पशु का है लेकिन फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार कहां से वह ये मांस लेकर आ रहा था और कहां पर यह कहा सप्लाई किया जाना था। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने वाहन को शिवाजी नगर थाने में जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहनता से पूछताछ और तफ्तीश चल रही है। तफ्तीश में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।