Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 30 Mar, 2025 07:46 PM

गुरुग्राम के दो खिलाड़ियों ने नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर गुरुग्राम व प्रदेश का नाम रोशन किया है। लवित्र कुमार सिंह ने रिकर्व राउंड में 40 मीटर अंडर-15 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया
गुड़गांव, ब्यूरो: गुरुग्राम के दो खिलाड़ियों ने नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर गुरुग्राम व प्रदेश का नाम रोशन किया है। लवित्र कुमार सिंह ने रिकर्व राउंड में 40 मीटर अंडर-15 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि पृथ्वी राज सिंह चौहान ने कम्पाउंड राउंड में अंडर-15 वर्ग में 40 मीटर में सटीक निशाना लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
यह जानकारी तीरंदाजी कोच कपिल कौशिक ने दी। उन्होंने बताया कि 14वीं एनटीपीसी चेरुकुरी लेनिन वोल्गा मेमोरियल मिनी प्रतियोगिता गंटूर आंध्र प्रदेश में 20 मार्च से 30 मार्च तक खेली गई। कपिल कौशिक ने बताया कि लवित्र कुमार सिंह अमेटी सेक्टर-43 की नौवीं कक्षा का स्टूडेंट है। यही नहीं लवित्र की मां भी मास्टर्स तीरंदाजी प्रतियोगिता की गोल्ड मेडेलिस्ट हैं। कपिल कौशिक ने बताया कि मां और बेटे दोनों एक साथ उनके पास प्रेक्टिस करते हैं। पृथ्वीराज चौहान डीपीएस मानेसर स्कूल में सातवीं कक्षा का स्टूडेंट है। दोनों खिलाड़ियों की सफलता पर ऑर्चरी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा व सचिव टीपी शर्मा ने भी बधाई दी।