Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 03 Apr, 2025 08:11 PM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार में निवासरत महिला और पुरुष बंदियों का हालचाल जानने के साथ ही उनसे जेल में दी जा रही सुविधाओं और जेल प्रसाशन के व्यवहार के बारे में जाना।
गुड़गांव ब्यूरो : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार में निवासरत महिला और पुरुष बंदियों का हालचाल जानने के साथ ही उनसे जेल में दी जा रही सुविधाओं और जेल प्रसाशन के व्यवहार के बारे में जाना।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन की गलतियों से सीख लेकर जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए तथा किस प्रकार से बेहतर समाज का निर्माण करे इस और कार्य करने की अपनी धारणा को विकसित करें। गोयल ने इस अवसर पर रसोई गृह का निरीक्षण कर कारागार में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन पर संतुष्टि व्यक्त की।
स्पेशल मॉनिटर ने कारागार में उपस्थित चिकित्सकों से व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा सभी कैदियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सोहना खण्ड के गांव मंडावर में स्थित वृद्धाश्रम का दौरा कर वहां दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया। वृद्धाश्रम संचालन से जुड़े पदाधिकारियों से गोयल ने कहा कि ये वे लोग है जिनको उनके परिवार वालों ने स्वीकारा नहीं है।
बढ़ते भौतिकतावाद व सिमटते रिश्तों के बीच कई ऐसे बुजुर्ग भी हैं, जो हरे भरे परिवार के बावजूद असहाय की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। ऐसे में प्रयास करें कि सम्मान सहित इन्हें वृद्धाश्रम में आश्रय दें। इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य रंजीत सिंह,पीओ निशा सैनी, सीडब्ल्यूसी सदस्य उषा सोलंकी व उपासना, सीडीपीओ मुनेश मौजूद रहे।