Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Mar, 2025 10:54 PM

रुपयों की लालच में आजकल लोग हर गलत कार्य करने में लग गए हैं। महज 500 रुपए में लोगों की पहचान बदलने के धंधे का आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): रुपयों की लालच में आजकल लोग हर गलत कार्य करने में लग गए हैं। महज 500 रुपए में लोगों की पहचान बदलने के धंधे का आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग ने सूचना के आधार पर रेड कर फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाने का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को काबू किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सीएम फ्लाइंग की टीम को जानकारी मिली थी कि प्रभास कैफे पर पर फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं। इसकी ऐवज में 400 से 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। इस पर टीम जब मौके पर पहुंची तो यहां मूल रूप से मधुबनी बिहार निवासी काशीराम मिला। जांच के दौरान दराज में दर्जनों दस्तावेज पाए गए। इसके अलावा टीम ने दराज से 12 हजार रुपए नकद भी मिले। जब टीम ने काशीराम से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
टीम ने यहां से प्रिंटर, लैपटॉप कब्जे में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने 400 से 500 रुपए में यह दस्तावेज बनाए जाने की बात कही है। टीम ने आरोपी के खिलाफ डीएलएफ फेज-3 थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि अब तक उसने कितने लोगों के दस्तावेज बनाए हैं।