Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Mar, 2025 04:42 PM

बादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जिस भी व्यक्ति को पता लगा उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक व्यक्ति ने न केवल अपनी पत्नी के साथ तलाक का नाटक किया बल्कि कोर्ट के फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जिस भी व्यक्ति को पता लगा उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक व्यक्ति ने न केवल अपनी पत्नी के साथ तलाक का नाटक किया बल्कि कोर्ट के फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए। यह दस्तावेज दिखाकर श्रीलंका की एक महिला से शादी कर ली। उसे नेपाल के एक बार में बंधक बनाकर रखने के साथ ही गुड़गांव पुलिस को महिला के आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की बात कहकर सैन्य मुठभेड़ में मरवाने की धमकी भी दे डाली। महिला ने जब पुलिस से सहायता मांगी तो बादशाहपुर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस की मानें तो मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने शिकायत में बताया है कि उसकी पहचान विनीत कुमार से हुई थी। विनीत ने अपनी पत्नी ऋचा भारद्वाज से तलाक होने की बात कही। यकीन दिलाने के लिए विनीत ने पीड़ित महिला को कोर्ट के दस्तावेज भी दिखाए। महिला का विश्वास जीतने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। आरोप है कि यह दस्तावेज बाद में जांच के दौरान फर्जी पाए गए। वहीं, विनीत ने महिला के साथ श्रीलंका पहुंचकर शादी भी कर ली। महिला ने पुलिस को बताया कि शादी करने के बाद आरोपी उसे अपने पहले पति से हुए बेटे के साथ नेपाल ले गया।
आरोप है कि नेपाल के काठमांडू में विनीत ने उन्हें वाइन बार के कमरे में कई दिनों तक बंद रखा। इसके अलावा आरोपी उन्हें भारत लेकर आया जहां वह अलग-अलग राज्यों में कई शहरों में होटल में रहे जहां आरोपी ने उसका आर्थिक व शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने उन्हें नौकरी चले जाने बात कहकर रुपए भी ऐंठ लिए। जब आरोपी की असलियत पीड़ित महिला के सामने खुलने लगी तो उसने आरोपी को दिए हुए अपने रुपए वापस मांगे, जिस पर आरोपी ने उसे 20-20 लाख रुपए के 2 पोस्ट डेटेड चेक दे दिए। आरोपी ने उसके साथ मारपीट करके कई अपशब्द भी कहे।
महिला ने आरोप लगाया कि जब विनीत द्वारा उससे शादी किए जाने के बारे में विनीत की पत्नी ऋचा और उसके परिवार को पता लगा तो ऋचा के पिता और विनीत के भाई ने उसे ऋचा के गृह क्षेत्र मेरठ आने से मना कर दिया ताकि विनीत और ऋचा के बीच दूरियां न आएं। आरोप है कि ऋचा के पिता और विनीत के भाई ने पीड़िता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने पुलिस को बताया कि विनीत ने पीड़िता को आतंकवादी संबंधों के झूठे बहाने से गिरफ्तार करवाने की धमकी देने और सेना के जनरल वीके सिंह के माध्यम से पीड़िता और उसके बेटे को सैन्य मुठभेड़ में मार डालने की धमकी दी। विनीत ने पीड़िता को धमकी देकर व इमोशनल करके उसकी जमापूंजी भी ले ली। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2022 में आरोपी विनीत ने सेक्टर-10 गुरुग्राम पुलिस को एक पत्र लिखा जिसमें झूठा आरोप लगाया कि पीड़िता के पाकिस्तान में संबंध हैं। वह भारत के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए इसे भारत में रहने के लिए वीजा का उपयोग करने की अनुमति न दी जाए। फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।