Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 20 Mar, 2025 08:08 PM

फर्जी टैक्स की रसीदें तैयार करने, रखने व टैक्सी चालकों को बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूसरा आरोपी बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): फर्जी टैक्स की रसीदें तैयार करने, रखने व टैक्सी चालकों को बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूसरा आरोपी बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी टैक्सी चालकों से रुपये लेकर फर्जी रसीद देता था। आरोपी की पहचान राकेश यादव निवासी रामगढ़, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
सीएम फ्लाइंग आरटीए कार्यालय गुरुग्राम की टीमों ने बीती 24 जनवरी को संयुक्त कार्रवाई करते हुए डीएलएफ फेज-4 में सुपर मार्ट-2 के पीछे एक मकान में किराए के कमरे में छापेमारी करते फर्जी टैक्स रसीदें बरामद की थी। इस कमरें पर दो व्यक्ति फर्जी टैक्स की पर्चियां, टोल टैक्स की पर्चियां रखने तथा तैयार करते थे। वे टैक्सी चालकों को फर्जी पर्ची बनाकर उनसे मोबाइल पर ऑनलाइन रुपये लेते थे।
छापेमारी के दौरान कमरे से विभिन्न पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के ट्रांसपोर्ट विभाग की टैक्स की फर्जी रसीद, यात्री कर रसीद, टोल टैक्स की पर्चियां एयरपोर्ट पार्किंग की फर्जी रसीदों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान पीयूष श्रीवास्तव निवासी मुहुवारी, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई थी।
आरोपी के खिलाफ सुशांतलोक थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की शुरु की। पुलिस पूछताछ में आरोपी पियूष ने बताया कि वह अपने साथी राकेश यादव के साथ मिलकर फर्जी टैक्स की पर्चियां, टोल टैक्स की पर्चियां तैयार करता था। थाना सुशांतलोक की पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी राकेश यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।